पणजी, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। सेलेब्रिटी इत्र विक्रेता मोनिका खुर्दे की हत्या के मामले में कर्नाटक के बेंगलुरू में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक विमल गुप्ता ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पंजाब निवासी राज कुमार को शनिवार रात बेंगलुरू से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह मृतका के एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था।
पुलिस संभवत: शाम को एक संवाददाता सम्मेलन में हत्या में कु़मार की कथित भूमिका का और ब्योरा देगी।
मोनिका खुर्दे गुरुवार को पणजी से करीब 10 किलोमीटर दूर सन्गोल्डा गांव में अपने तीन कमरों वाले अपार्टमेंट में मृत पाई गई थी। उसके शव पर पूरे कपड़े नहीं थे और उसके हाथ और पैर बंधे थे।
पोस्टमॉटर्म की जांच से पता चला है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी।