Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या जून तक 37.1 करोड़

मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या जून तक 37.1 करोड़

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। देश में मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या जून 2016 तक बढ़कर 37.1 करोड़ हो जाएगी। यह जानकारी बुधवार को जारी एक रपट से मिली।

‘भारत में मोबाइल इंटरनेट-2015’ रपट इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और आईएमआरबी द्वारा जारी की गई है।

रपट में कहा गया है, “दिसंबर 2015 में देश में 30.6 करोड़ मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ता थे।”

रपट के मुताबिक, उपयोगकर्ताओं के मासिक बिल में मोबाइल इंटरनेट खर्च का अनुपात 2014 के 54 फीसदी से बढ़कर 2015 में 64 फीसदी हो गया।

इस दौरान औसत मासिक बिल हालांकि साल-दर-साल आधार पर 18 फीसदी घटा है।

मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या जून तक 37.1 करोड़ Reviewed by on . नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। देश में मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या जून 2016 तक बढ़कर 37.1 करोड़ हो जाएगी। यह जानकारी बुधवार को जारी एक रपट से मिली।'भार नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। देश में मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या जून 2016 तक बढ़कर 37.1 करोड़ हो जाएगी। यह जानकारी बुधवार को जारी एक रपट से मिली।'भार Rating:
scroll to top