Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » म्यांमार ने बम विस्फोटों के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

म्यांमार ने बम विस्फोटों के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

नेपीथा, 9 मई (आईएएनएस)। म्यांमार के क्षेत्रीय प्रशासन ने कचिन राज्य में हुए पांच बम धमाकों के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्रीय प्रशासन ने बताया कि ऊरू यडाना जेड हिल ब्रिगेड के निकट पुलिस बल के कार्यालय ‘म्यांमार मिलिट्री इंफैंट्री बटालियन 424’ के सामने और दो अन्य स्थानों पर रविवार को पांच बम विस्फोट हुए। इसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था।

विस्फोट के कारणों की जांच जारी है।

म्यांमार ने बम विस्फोटों के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई Reviewed by on . नेपीथा, 9 मई (आईएएनएस)। म्यांमार के क्षेत्रीय प्रशासन ने कचिन राज्य में हुए पांच बम धमाकों के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।स नेपीथा, 9 मई (आईएएनएस)। म्यांमार के क्षेत्रीय प्रशासन ने कचिन राज्य में हुए पांच बम धमाकों के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।स Rating:
scroll to top