Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » म्यांमार : बाढ़ में 20 मरे

म्यांमार : बाढ़ में 20 मरे

यंगून, 28 जुलाई (आईएएनएस)। म्यांमार के विभिन्न हिस्सों में पिछले हफ्ते से जारी बाढ़ में 20 लोगों की मौत हो गई, और हजारों अन्य प्रभावित हुए हैं। मंगलवार को आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, समाज कल्याण, राहत एवं पुनर्वास विभाग के निदेशक यू चुन हाएल ने कहा कि पिछले सप्ताह से सेगिंग और मांडवे क्षेत्र के साथ ही काचिन और शान राज्यों में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ आ गई है। बाढ़ में सोमवार तक 17,000 घर नष्ट हो गए और तकरीबन 100,000 लोग प्रभावित हुए हैं।

चुन हाएल ने बताया कि क्षेत्रीय प्रशासन बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी रखे हुए है।

इस बीच मौसम ब्यूरो ने बताया कि म्यांमार के मध्य इलाकों में अगले दो दिनों में लगातार अथवा भारी बारिश की संभावना है।

मौसम ब्यूरो ने समुद्र में मछली पकड़ने वालों को गंभीर मौसम की स्थिति से सावधान रहने के लिए कहा है।

म्यांमार : बाढ़ में 20 मरे Reviewed by on . यंगून, 28 जुलाई (आईएएनएस)। म्यांमार के विभिन्न हिस्सों में पिछले हफ्ते से जारी बाढ़ में 20 लोगों की मौत हो गई, और हजारों अन्य प्रभावित हुए हैं। मंगलवार को आधिका यंगून, 28 जुलाई (आईएएनएस)। म्यांमार के विभिन्न हिस्सों में पिछले हफ्ते से जारी बाढ़ में 20 लोगों की मौत हो गई, और हजारों अन्य प्रभावित हुए हैं। मंगलवार को आधिका Rating:
scroll to top