Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » यमन से 135 बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निकाला

यमन से 135 बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निकाला

ढाका, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। आंतरिक संघर्ष से जूझ रहे यमन से बांग्लादेश के 136 नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया है। अब तक 496 बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24’ के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि भारतीय नौसेना का जहाज गुरुवार को उन्हें जिबूती ले कर आया।

बांग्लादेश ने कुवैत के अपने राजदूत के नेतृत्व में जिबूती में नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों के जिबूती में रहने के दौरान सरकार ने भोजन, शरण और अन्य आवश्यक चीजों की व्यवस्था की है और उन्हें बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स की विशेष विमान से 20 अप्रैल को ढाका वापस लाया जाएगा।

यमन से पहले सुरक्षित निकाले गए बांग्लादेशी नागरिक भारतीय जहाज पर सवार हो कर अभी केरल की तरफ आ रहे हैं और उन्हें आगे विशेष विमान से ढाका पहुंचाया जाएगा।

गौरतलब है कि यमन में संघर्ष की स्थिति तब उत्पन्न हुई जब शिया हौती विद्रोहियों ने पिछले साल सिंतबर महीने में राष्ट्रीय राजधानी साना को अपने नियंत्रण में ले लिया था और राष्ट्रपति अब्द राब्बु मनसुर हैदी को सत्ता से बेदखल कर दिया था।

यमन से 135 बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निकाला Reviewed by on . ढाका, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। आंतरिक संघर्ष से जूझ रहे यमन से बांग्लादेश के 136 नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया है। अब तक 496 बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निका ढाका, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। आंतरिक संघर्ष से जूझ रहे यमन से बांग्लादेश के 136 नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया है। अब तक 496 बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निका Rating:
scroll to top