सना, 29 अगस्त (आईएएनएस)। यमन के बंदरगाह शहर अदन में एक सैन्य शिविर पर सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 65 हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अदन पुलिस कमान के एक अधिकारी ने बताया कि दर्जनभर कैडेट गंभीर अवस्था में हैं।
अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने मंसूरा में एक स्कूल के पास विस्फोटकों से भरी कार में उस स्थान पर विस्फोट कर दिया, जहां सैन्य कैडेट जमा थे।
अधिकारी ने बताया कि इन कैडेटों की सरकारी सुरक्षाबलों के साथ सऊदी अरब सीमा पर तैनाती होने वाली थी।