Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » याकूब को फांसी के बाद दिल्ली में अलर्ट

याकूब को फांसी के बाद दिल्ली में अलर्ट

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के लिए याकूब मेमन को गुरुवार सुबह नागपुर के केंद्रीय कारागार में फांसी दिए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है।

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) राजन भगत ने आईएएनएस को बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकवादी हमले को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से ही सतर्क है और शहर में अलर्ट जारी है।

उन्होंने बताया अतिरिक्त पुलिस बल और सुरक्षा बलों को शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर तैनात किया गया है।

याकूब को फांसी के बाद दिल्ली में अलर्ट Reviewed by on . नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के लिए याकूब मेमन को गुरुवार सुबह नागपुर के केंद्रीय कारागार में फांसी दि नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के लिए याकूब मेमन को गुरुवार सुबह नागपुर के केंद्रीय कारागार में फांसी दि Rating:
scroll to top