श्रीनगर, 26 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासिन मलिक के श्रीनगर स्थित आवास पर छापेमारी की।
जेकेएलएफ के एक सूत्र ने कहा कि आतंकवाद रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने राज्य पुलिस और अन्य के साथ सुबह करीब 7.30 बजे मलिक के आवास को घेर लिया।
सूत्र ने कहा, ‘यह छापेमारी उस समय हुई जब जेकेएलएफ प्रमुख कोठीबाग पुलिस स्टेशन में बंद है।”