Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » यासीन मलिक अस्पताल में भर्ती

यासीन मलिक अस्पताल में भर्ती

श्रीनगर, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक को शनिवार को यहां एक सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य जांच के लिए सेंट्रल जेल से उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों के एक दल ने उन्हें शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल रेफर कर दिया।

निजी अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा, “उन्हें विशेष इलाज की जरूरत है।”

मलिक के गृह कस्बे श्रीनगर के मैसुमा में जेकेएलएफ प्रमुख की बेहतर चिकित्सा की मांग को लेकर शनिवार सुबह एक विरोध मार्च निकाला गया।

वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने मलिक के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ की।

एसकेआईएमएस घाटी का एकमात्र सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल है।

इस महीने की शुरुआत में सेंट्रल जेल भेजे जाने से पहले मलिक एक उप-जेल में बंद थे।

घाटी में नौ जुलाई से शुरू हुई अशांति के तुरंत बाद यासीन को हिरासत में ले लिया गया था।

यासीन मलिक अस्पताल में भर्ती Reviewed by on . श्रीनगर, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक को शनिवार को यहां एक सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कर श्रीनगर, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक को शनिवार को यहां एक सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कर Rating:
scroll to top