Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » यूआईडीएआई ने प्रदेश के 549 आधार केंद्र को ब्लैक लिस्ट किया

यूआईडीएआई ने प्रदेश के 549 आधार केंद्र को ब्लैक लिस्ट किया

September 23, 2021 5:48 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on यूआईडीएआई ने प्रदेश के 549 आधार केंद्र को ब्लैक लिस्ट किया A+ / A-

भोपाल – सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार जरूरी है। शहर में ऐसे हजारों लोग है जो कभी न कभी आधार अपडेट करवाने आधार सेंटर तक पहुंचते है। कोई पता परिवर्तन करवाना चाहता है तो कोई जन्मतिथि सहित अन्य जानकारियां। छह महीने से आधार सेंटर बंद होने के कारण इन सभी लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए प्रदेश में 3000 आधार सेंटर एक महीने पहले खोले गए। इस दौरान जिन आधार सेंटरों में आधार कार्ड बनाए गए ऐसे करीब प्रदेश के 549 आधार केंद्र को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसमें से अधिकांश आधार केंद्र आपरेटरों द्वारा त्रुटिपूर्ण आधार बनाने के चलते निरस्त किए गए है। सागर और दमोह जिले में सबसे ज्यादा 20 से 25 आधार सेंटर ब्लैक लिस्टेट किए गए है। वहीं सबसे कम नीमच और मंदसौर जिले के एक-एक आधार सेंटर ही निरस्त किए गए है। राजधानी भोपाल के 14 आधार सेंटरों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। मप्र राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम लिमिटेड (एमपीएसईडीसी) के अधिकारियों ने बताया कि अब जिन आधार सेंटरों को बंद किया गया है उनके ऑपरेटरों को दोबारा आधार बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं जिन्होंने दस्तावेजों में हेरफेर किया है उन्हें स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा। इधर, इससे पहले हर महीने में इस तरह की जांच कर आधार सेंटर को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई होती थी लेकिन अब बल्क में आधार सेंटरों को ब्लैक लिस्ट किया गया है।

यूआईडीएआई ने प्रदेश के 549 आधार केंद्र को ब्लैक लिस्ट किया Reviewed by on . भोपाल - सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार जरूरी है। शहर में ऐसे हजारों लोग है जो कभी न कभी आधार अपडेट करवाने आधार सेंटर तक पहुंचते है। कोई पता भोपाल - सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार जरूरी है। शहर में ऐसे हजारों लोग है जो कभी न कभी आधार अपडेट करवाने आधार सेंटर तक पहुंचते है। कोई पता Rating: 0
scroll to top