रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनशोंकोव ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया, “यह कोई संयोग नहीं है कि यूक्रेनी पक्ष हादसे में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों और विश्व समुदाय के समक्ष विमान दुर्घटना की एक व्यापक तस्वीर प्रदान करने वाली जानकारी जांचकर्ताओं से छिपा रहा है।”
17 जुलाई 2014 को कुआलालम्पुर से एम्सटर्डम से जा रहा मलेशियन एयरलाइंस बोइंग 777 विमान पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 298 लोगों की मौत हुई थी। मृतकों में अधिकतर नीदरलैंड के नागरिक थे।