कीव, 30 मई (आईएएनएस)। यूक्रेन की राजधानी कीव में मंगलवार को रूसी पत्रकार अरकादी बाबचेंको की हत्या कर दी गई। वह यूक्रेन के टेलीविजन चैनल ‘एटीआर’ में काम करते थे।
कीव, 30 मई (आईएएनएस)। यूक्रेन की राजधानी कीव में मंगलवार को रूसी पत्रकार अरकादी बाबचेंको की हत्या कर दी गई। वह यूक्रेन के टेलीविजन चैनल ‘एटीआर’ में काम करते थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के सांसद एंटन गेराशेंको ने फेसबुक पर बताया कि बाबचेंको को उनके घर की सीढ़ियों पर गोली मार दी गई और उन्होंने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।
कीव पुलिस प्रमुख एंड्री क्रिशेंको ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बाबचेंको की हत्या के मकसद का पता लगाने के लिए एक पत्रकार के रूप में उनकी पेशेवर गतिविधियों की जांच की जाएगी।
बाबचेंको (41) ने मोसकोविस्की कोम्सोमोलेट्स और कई अन्य रूसी मीडिया के लिए युद्ध संवाददाता के रूप में काम किया था।
फरवरी 2017 में खतरों का हवाला देते हुए वह मॉस्को से चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग चले गए थे। अगस्त 2017 में बाबचेन्को कीव आए थे।
उन्होंने सैन्य विषयों पर कई किताबें भी लिखी थीं।