कोलकाता, 16 जनवरी (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने ऋण-जमा अनुपात में सुधार के लिए अगले वित्त वर्ष में देश भर में करीब 240 नई शाखाएं खोलने की योजना बनाई है। बैंक ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
यूबीआई की करीब 60 फीसदी शाखाएं पूर्वी भारत में हैं। अब बैंक का जोर मध्य भारत और पश्चिमी भारत में विस्तार पर है।
बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन बजाज ने कहा है, “इस साल मार्च तक हमारी 51 शाखाएं खोलने की योजना है, जिसमें से 10-12 शाखाएं अब तक खोली जा चुकी हैं। इसके अलावा अगले वित्त वर्ष तक हमने अतिरिक्त 200 शाखाएं खोलने की योजना बनाई है।”
उन्होंने मर्चेट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “साथ ही हमने सीडी अनुपात सुधारने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर मौजूदगी की योजना बनाई है।
31 मार्च, 2016 तक बैंक की कुल 2011 शाखाएं हैं।
बजाज ने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंक में भारी राशि जमा की गई है, लेकिन बैंक के ऋण कारोबार में सुस्ती है।
उन्होंने कहा, “हमें ऋण उठाव बढ़ाने के तरीके नहीं मिल रहे हैं। इसलिए 2016 के अक्टूबर के बाद से हमें अपने कारोबार के विकास में 18-20 फीसदी से ज्यादा के विकास की उम्मीद नहीं है, ऋण कारोबार के आंकड़े सपाट हैं।”