Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » यूरोपियन भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में बुल्गारिया हिस्सा नहीं लेगा

यूरोपियन भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में बुल्गारिया हिस्सा नहीं लेगा

सोफिया, 27 मार्च (आईएएनएस)। बुल्गारिया ने अगले महीने होने वाले यूरोपियन भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में इस बार हिस्सा नहीं लेने की पुष्टि गुरुवार को कर दी। बुल्गारिया के 11 एथलीट हाल में डोप टेस्ट में नाकाम हुए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश के खेल मंत्री ने बताया, “जब तक सारे मामलों की जांच नहीं हो जाती तब तक बुल्गारिया के एथलीट किसी भी अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन में हिस्सा नहीं लेंगे।”

अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने पिछले हफ्ते यह घोषणा की थी कि बुल्गारिया के आठ पुरुष और तीन महिला भारोत्तोलकों के नमूनों में स्टेरॉयड पाने जाने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

बुल्गारिया की मीडिया के अनुसार, ये नमूने दो हफ्ते पहले लिए गए थे। दोषी पाए गए भारोत्तोलकों में यूरोपियन चैम्पियन (2005) डेमिर डेमिरेव और मौजूदा चैम्पियन इवान मार्कोव तथा इवालियो फिलेव का नाम भी शामिल हैं।

यूरोपियन चैम्पियनशिप इस साल नौ से 18 अप्रैल के बीच जॉर्जिया की राजधानी तिब्लिसी में आयोजित होना है।

यूरोपियन भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में बुल्गारिया हिस्सा नहीं लेगा Reviewed by on . सोफिया, 27 मार्च (आईएएनएस)। बुल्गारिया ने अगले महीने होने वाले यूरोपियन भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में इस बार हिस्सा नहीं लेने की पुष्टि गुरुवार को कर दी। बुल्गारिय सोफिया, 27 मार्च (आईएएनएस)। बुल्गारिया ने अगले महीने होने वाले यूरोपियन भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में इस बार हिस्सा नहीं लेने की पुष्टि गुरुवार को कर दी। बुल्गारिय Rating:
scroll to top