Friday , 10 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » अब्राहम-ठाकुर के परिधान संग्रह में दिखी रीसाइक्लिंग

अब्राहम-ठाकुर के परिधान संग्रह में दिखी रीसाइक्लिंग

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। डिजाइनर जोड़ी अब्राहम एवं ठाकुर (एएंडटी) ने एमाजॉन इंडियन फैशन वीक (एआईएफडब्ल्यू) 2015 के ऑटम-विंटर परिधान संग्रह में रीसाइक्लिंग से निर्मित पोशाकें पेश कीं। उन्होंने पुराने कपड़ों व साड़ियों की मदद से कुछ नायाब नए परिधान दिए।

उन्होंने अपने इस परिधान संग्रह को ‘ओल्ड एंड न्यू’ नाम दिया। इसमें कुर्ते से लेकर शर्ट, नेहरू जैकेट, सलवार और स्कर्ट सम्मिलित हैं।

उनके फैशन शो में देखने लायक बात यह रही कि उन्होंने कैसे पुरानी साड़ियों व कपड़ों का इस्तेमाल कर उन्हें नए लिबास का रूप देने के लिए उन्हें हाथों से सिला।

डिजाइनर जोड़ी के डेविड अब्राहम ने आईएएनएस को बताया, “परिधान संग्रह कांथा (एक तरह की कशीदाकारी) से प्रेरित है, क्योंकि कांथा भारत का मूल रीसाइकिल कपड़ा है। इसके लोकप्रिय होने के बहुत पहले से हम यहां यह (रीसाइक्लिंग) कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हमने बस नए कपड़े बनाने के लिए पुरानी साड़ियों को मिलाकर प्रयोग किया। बचे हुए कपड़ों के टुकड़ों का इस्तेमाल, टुकड़ों को काटना और उन्हें सब जगह से जुटाना ही इस परिधान संग्रह की प्रेरणा रही है।”

अब्राहम-ठाकुर के परिधान संग्रह में दिखी रीसाइक्लिंग Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। डिजाइनर जोड़ी अब्राहम एवं ठाकुर (एएंडटी) ने एमाजॉन इंडियन फैशन वीक (एआईएफडब्ल्यू) 2015 के ऑटम-विंटर परिधान संग्रह में रीसाइक्लिंग नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। डिजाइनर जोड़ी अब्राहम एवं ठाकुर (एएंडटी) ने एमाजॉन इंडियन फैशन वीक (एआईएफडब्ल्यू) 2015 के ऑटम-विंटर परिधान संग्रह में रीसाइक्लिंग Rating:
scroll to top