हैदराबाद, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलुगू अभिनेता रवि तेजा अपनी आगामी फिल्म ‘येवाडू ओकादु’ में एक कॉलेज प्राध्यापक के रूप में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग यहां रविवार से शुरू होगी।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “रवि प्राध्यापक का किरदार निभाएंगे, जबकि अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन छात्रा के रूप नजर आएंगी।”
रवि ने इससे पहले मारधाड़ से भरपूर तेलुगू हास्य फिल्म ‘मीरापकाय’ में प्राध्यापक का किरदार निभाया था। फिल्म ‘येवाडू ओकादु’ का निर्देशन वेणु श्री राम करेंगे, जबकि फिल्म के निर्माता दिल राजू होंगे।
फिल्म निर्माता फिलहाल मुख्य अभिनेत्री की तलाश में हैं।
देवी श्री प्रसाद फिल्म में संगीत देंगे। फिल्म अगले साल गर्मियों में प्रदर्शित होगी।