Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » रक्त जांच से कैंसर के दोबारा होने का पता चल पाएगा

रक्त जांच से कैंसर के दोबारा होने का पता चल पाएगा

लंदन, 7 मार्च (आईएएनएस)। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के फिर से लौटने की इलाज की दिशा में वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

एक सामान्य रक्त जांच के माध्यम से वैज्ञानिक त्वचा कैंसर के दोबारा होने का पता काफी पहले लगा पाएंगे।

कैंसर रिसर्च यूके में त्वचा कैंसर विशेषज्ञ व अध्ययन के मुख्य लेखक रिचर्ड माराइस ने कहा, “इस जांच से हम त्वचा कैंसर के दोबारा होने का पता काफी पहले लगा पाने में सक्षम होंगे, इसलिए हम उसके इलाज की रणनीति काफी पहले बना सकते हैं और यह शोध का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।”

मराइस ने कहा, “अपने तकनीकों का इस्तेमाल कर हम उम्मीद जताते हैं कि एक दिन हम बीमारी के फिर होने का पता काफी पहले लगा सकने में सक्षम हो सकेंगे और इससे काफी पहले इलाज शुरू हो सकेगा, जिससे मरीज को अपने प्रियजनों के साथ रहने का अधिक समय मिल सकेगा।”

शोध के निष्कर्ष पत्रिका ‘कैंसर डिस्कवरी’ में प्रकाशित हुआ है।

रक्त जांच से कैंसर के दोबारा होने का पता चल पाएगा Reviewed by on . लंदन, 7 मार्च (आईएएनएस)। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के फिर से लौटने की इलाज की दिशा में वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक सामान्य रक्त जांच के माध्यम से लंदन, 7 मार्च (आईएएनएस)। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के फिर से लौटने की इलाज की दिशा में वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक सामान्य रक्त जांच के माध्यम से Rating:
scroll to top