नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के शिविर पर हुए हमले के मद्देनजर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सेना प्रमुख दलबीर सिंह रविवार को वहां का दौरा करेंगे।
उरी में रविवार को हुए इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए, जबकि करीब 24 घायल हो गए।
फिदायीन आतंकवादी सुबह 5.30 बजे सेना के आधार शिविर में घुसे, जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ उनकी देर तक मुठभेड़ हुई।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गोलीबारी अब बंद हो गई है और इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के मद्देनजर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।