मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक निर्माता एकता कपूर ने अभिनेता रजत टोकस की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह छोटे पर्दे पर होनहार शख्स हैं।
एकता ने कहा, “रजत केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि टेलीविजन उद्योग के लिए भी होनहार हैं। वह बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और मुझे पता है कि वह चंद्र के किरदार के साथ न्याय करेंगे।”
एकता के पसंदीदा रहे रजत को उनके कई धारावाहिकों में लिया गया। इसके अलावा, उन्हें टेलीविजन चैनल स्टार प्लस के ‘चंद्र-नंदिनी’ के लिए चुना गया है।
इसमें वह चंद्रगुप्त मौर्य का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
यह धारावाहिक भारत के राजा चंद्रगुप्त मौर्य के जीवन पर आधारित है। इसमें नंदिनी की भूमिका में श्वेता बसु प्रसाद दिखाई देंगी।