मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व में ‘जय हो’ और ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों में किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री भावना चौहान आने वाले ऐतिहासिक टीवी शो ‘रजिया सुल्तान’ में शहजादी शाजिया की भूमिका निभाएंगी।
शाजिया, दिल्ली सल्तनत की पहली महिला शासक राजिया सुल्तान की बड़ी बहन है। भावना जया की चुलबुली बड़ी बहन का किरदार निभाएंगी, जिसे सजने-संवरने का और पहनावे का जुनून है।
भावना को पहले राजिया सुल्तान की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन जब उन्होंने शाजिया के किरदार के बारे में सुना तो उन्हें लगा कि यह किरदार उनके वास्तविक जीवन से मेल खाती है।
भावना ने एक बयान में कहा, “मैं खुद को ठेठ सास-बहू शैली से नहीं जोड़ सकती। मैं हमेशा से पौराणिक और ऐतिहासिक कार्यक्रमों की ओर आकर्षित हुई हूं। ‘रजिया सुल्तान’ का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।”
‘रजिया सुल्तान’ के अलावा भावना एक आने वाली कॉमेडी फिल्म में ओम पुरी की बेटी की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में राजपाल यादव, संजय मिश्रा और चित्रांशी रावत भी नजर आएंगे।
‘रजिया सुल्तान’ दो मार्च से शुरू हो रहे नए चैनल ‘एंडटीवी’ पर प्रसारित होगा।