Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » रणदीपने युवाओं से की कचरा न फैलाने की अपील

रणदीपने युवाओं से की कचरा न फैलाने की अपील

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। युवाओं को कचरा फैलाने से रोकने की अपील करने के एक अभियान के तहत अभिनेता रणदीप हु़ड्डा ने ‘एमटीवी जंकयार्ड परियोजना’ के लिए पार्ले और एमटीवी के साथ हाथ मिलाया है।

इस परियोजना के तहत लोगों को उनकी आदतों में परिवर्तन करने और देश को स्वच्छ रखने में मदद के लिए जागरूक किया जाएगा।

रणदीप ने यहां कनॉट प्लेस के बीच में एक छोटे से मंच पर नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ पार्क में जमा हुए युवाओं से कहा कि यह पहल काफी साधारण, संवादात्मक और मजेदार है।

पार्ले एमटीनी जंकयार्ड परियोजना में कचरे के मैदान का चिन्ह लिया गया है और इसके जरिए कचरा न फैलाने का संदेश दिया जा रहा है। इसके तहत जल्द ही मुंबई और दिल्ली के इलाकों में कचरों के ट्रकों में ग्राफिटी के जरिए ‘डंक देट जंक’ का संदेश दिया जाएगा।

इस अभियान को आगे ले जाने की दिशा में कनॉट प्लेस में रंग-बिरंगे कूडे के ट्रकों को लांच किया गया।

लेखी ने कहा कि युवाओं में बदलाव की ताकत है।

रणदीपने युवाओं से की कचरा न फैलाने की अपील Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। युवाओं को कचरा फैलाने से रोकने की अपील करने के एक अभियान के तहत अभिनेता रणदीप हु़ड्डा ने 'एमटीवी जंकयार्ड परियोजना' के लिए पार्ले नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। युवाओं को कचरा फैलाने से रोकने की अपील करने के एक अभियान के तहत अभिनेता रणदीप हु़ड्डा ने 'एमटीवी जंकयार्ड परियोजना' के लिए पार्ले Rating:
scroll to top