रतलाम, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात की सीमा से लगते मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक तेज रफ्तार निजी यात्री बस शुक्रवार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरी एक खाई में जा गिरी। इस हादसे में 14 यात्रियों की मौत हो गई। 16 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पानी में डूबी बस में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है, राहत व बचाव कार्य जारी है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, रतलाम से जावरा की ओर जा रही बस नामली थाना क्षेत्र में मेवासा गांव के करीब अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में जा समाई। खाई में पानी भरा हुआ है, जिससे बस पूरी तरह पानी में डूब गई।
पुलिस अधीक्षक अभिलाष शर्मा के मुताबिक, इस हादसे में 14 यात्रियों की मौत हुई है, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं, वहीं 12 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बस के भीतर भी कुछ यात्रियों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य जारी है।