Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘रन भूमि’ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान से प्रेरित

‘रन भूमि’ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान से प्रेरित

नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रहे प्रशांत सिंह राठौर की पहली फिल्म ‘रन भूमि’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर आधारित है।

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में फिल्म का ट्रेलर जारी किया।

इस ट्रेलर लांच का आयोजन गैर सरकारी संगठन, अखिल भारतीय तकनीकी एवं प्रबंधन परिषद द्वारा किया गया।

इस समारोह में अभिनेत्री और भाजपा नेता रूपा गांगुली, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राकेश यादव, सुदेश अग्रवाल, अध्यक्ष, विशाल समूह दुबई (जीजीडी) और अभिनेत्री निशा कोठारी शामिल रहे।

निर्देशक प्रशांत की फिल्म ‘रन भू्मि’ एक साधारण लड़की भूमि की प्रेरणादायक कहानी है, जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए समाज की सभी बाधाओं से लड़ती है।

प्रशांत ने आईएएनएस को बताया, “यह फिल्म एक साधारण लड़की के बारे में है, इसलिए हमने फिल्म को वास्तविक बनाने के लिए इसमें सितारों को शामिल नहीं किया। फिल्म को हरियाणा, पंजाब में कर रहित कर दिया गया है।”

इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली 18 वर्षीया हिमानी अत्री ने आईएएनएस को बताया, “इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित हुई हूं। भूमि एक धाविका है, जो अपने बीमार भाई के इलाज के लिए देशभर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर धन कमाती है।”

यह फिल्म 30 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

‘रन भूमि’ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान से प्रेरित Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रहे प्रशांत सिंह राठौर की पहली फिल्म 'रन भूमि' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रहे प्रशांत सिंह राठौर की पहली फिल्म 'रन भूमि' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ Rating:
scroll to top