Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » रविशंकर प्रसाद विश्व हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

रविशंकर प्रसाद विश्व हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

भोपाल, 8 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद बुधवार नौ सितंबर को भोपाल पहुंच रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंत्री रविशंकर प्रसाद दिल्ली से विमान सेवा द्वारा रात्रि साढ़े आठ बजे भोपाल पहुंचेंगे। वे अगले दिन 10 सितंबर को लाल परेड मैदान में आयोजित 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग लेंगे, दोपहर तीन बजे विश्व हिंदी सम्मेलन के सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद रात में विमान सेवा द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

राजधानी भोपाल में 10 से 12 सितंबर तक विश्व हिंदी सम्मेलन होने जा रहा है। इसका समापन 12 सितंबर को होगा।

रविशंकर प्रसाद विश्व हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे Reviewed by on . भोपाल, 8 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय भोपाल, 8 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लेने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय Rating:
scroll to top