कोलकाता, 9 मई (आईएएनएस)। ईडन गरडस में शनिवार को कोलकाता नाइड राइडर्स के हाथों आईपीएल-8 के लीग में मिली हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगर ने कहा कि हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल उनकी टीम पर भारी पड़े।
नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन से मिले 184 रनों के लक्ष्य को नौ विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
मैन ऑफ द मैच रहे रसेल ने 21 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली।
दोनों टीमों के बीच आईपीएल-8 में इससे पहले हुए मैच में भी नाइट राइडर्स ने रसेल के 66 रनों की पारी की बदौलत किंग्स इलेवन को मात दी थी।
शनिवार को हुए इस मैच में नाइट राइडर्स के एक समय लक्ष्य का पीछा करते हुए 83 रन बनाने में चार विकेट खो दिए थे, हालांकि रसेल की पारी ने टीम को जीत की ओर बढ़ा दिया।
मैच के बाद बांगर ने कहा, “रसेल ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने मैच का रुख मोड़ दिया। इस सीजन में वह हम पर भारी पड़े। पिछले मैच में भी उन्होंने हमें मात दी थी।”
नाइट राइडर्स शनिवार को मिली जीत के साथ 12 मैचों से 15 अंक हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए तथा प्लेऑफ में प्रवेश करने का उनका दावा भी लगभग पक्का हो गया।