Monday , 6 May 2024

Home » भारत » राजस्थान सड़क हादसे में 11 मरे

राजस्थान सड़क हादसे में 11 मरे

जयपुर, 3 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के सीकर में बुधवार को एक तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकराई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि बस चालक की लापरवाही हादसे की मुख्य वजह है। बस सरदारपुरशहरसे चुरू जा रही थी।

रोलसाहबसर गांव में बस चालक दूसरी बस से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी बस विपरीत दिशा से आ रही ट्रॉली से टकरा गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि बस के दो टुकड़े हो गए और यात्री अंदर फंस गए।

वहीं मृतकों और घायलों की मदद के लिए स्थानीय लोग पहुंचे।

घायलों को फतेहपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, और गंभीर रूप से घायलों को जयपुर स्थानांतरित कर दिया गया।

रिश्तेदारों द्वारा शवों को पहचानना मुश्किल हो रहा है। अधिकांश पीड़ितों की पहचान उनके कपड़ों और पहचान पत्रों की सहायता से की गई।

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए 50,000 रुपये और घायलों के लिए 10,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों में से सात चुरु से हैं।

राजस्थान सड़क हादसे में 11 मरे Reviewed by on . जयपुर, 3 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के सीकर में बुधवार को एक तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकराई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य गंभीर रूप से घाय जयपुर, 3 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के सीकर में बुधवार को एक तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकराई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य गंभीर रूप से घाय Rating:
scroll to top