Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » रानीखेत एक्सप्रेस का ब्रेक फेल, 9 घायल, 5 कर्मचारी निलंबित

रानीखेत एक्सप्रेस का ब्रेक फेल, 9 घायल, 5 कर्मचारी निलंबित

रेल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के 2.50 बजे प्लेटफार्म चार पर रानीखेत एक्सप्रेस दिल्ली से आकर रुकी। यहां से रानीखेत एक्सप्रेस को दो हिस्से में बांटा जाता है। तीन बोगी को रामपुर होते हुए काठगोदाम के लिए भेजा जाता है, जबकि बाकी बोगियों को रामनगर मेल के नाम से रामनगर को रवाना किया जाता है।

अधिकारी के अनुसार, सुबह बोगियों को अलग करने के लिए इंजन की शंटिंग कराई जा रही थी, तभी इंजन का ब्रेक फेल हो गया। इस हादसे में नौ यात्रियों को मामूली चोटें आई, जिन्हें तुरंत चिकितसा सुविधा उपलब्ध कराई गई। घायल यात्रियों को बाद में रवाना कर किया गया। इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने पांच तकनीकी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

उत्तर रेलवे के डीआरएम प्रमोद कुमार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और इसके लिए एक ए ग्रेड जांच समिति गठित की गई है।

रानीखेत एक्सप्रेस का ब्रेक फेल, 9 घायल, 5 कर्मचारी निलंबित Reviewed by on . रेल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के 2.50 बजे प्लेटफार्म चार पर रानीखेत एक्सप्रेस दिल्ली से आकर रुकी। यहां से रानीखेत एक्सप्रेस को दो हिस्से में बां रेल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के 2.50 बजे प्लेटफार्म चार पर रानीखेत एक्सप्रेस दिल्ली से आकर रुकी। यहां से रानीखेत एक्सप्रेस को दो हिस्से में बां Rating:
scroll to top