रायपुर, 29 सितंबर – टीवी शो ‘कौन बनेगा महाकरोड़पति’ की शूटिंग पूरी होने और प्रस्तुतकर्ता अमिताभ बच्चन के मुंबई लौटते ही छत्तीसगढ़ की राजधानी के नगर निगम ने बूढ़ातालाब स्थित इनडोर स्टेडियम में सोमवार को ताला जड़ दिया। केबीसी यूनिट का सामान अभी भी स्टेडियम में पड़ा है। नगर निगम का कहना है कि सोनी इंटरटेनमेंट पहले 10 लाख रुपये जमा कराए, तभी सामान ले जाने दिया जाएगा। (21:07)
सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन नेटवर्क ने इनडोर स्टेडियम किराए पर लिया था। किराए की बकाया रकम जमा नहीं की गई है। इस बीच शूंटिंग के दौरान इनडोर स्टेडियम का वुडन फ्लोर भी टूट गया है। इसको लेकर निगम ने कंपनी से हर्जाना मांगा है। मेन गेट पर ताला जड़ दिए जाने से आयोजकों में खलबली मची हुई है, क्योंकि वहां 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का सामान रखा हुआ है।
शूटिंग के लिए दर्जनों ट्रकों में सामान इनडोर स्टेडियम में लाया गया था। रविवार को महानायक अमिताभ बच्चन ने शूटिंग पूरी कर ली। उनके लौटते ही सोमवार को ट्रक लगाकर साज-सज्जा, साउंड सिस्टम, लाइट, हॉटसीट व अन्य सामान वापस ले जाने की तैयारी की जा रही थी, तभी दोपहर 12 बजे के आसपास निगम के कुछ अधिकारियों ने स्टेडियम के मेन गेट पर ताला जड़ दिया।
महापौर किरणमयी नायक का कहना है कि बार-बार चेतावनी के बावजूद आयोजकों ने पैसा जमा नहीं किया। जब तक पूरा पैसा नहीं जमा किया जाएगा, तब तक गेट नहीं खोला जाएगा।
बताया जाता है कि सोनी कंपनी ने केबीसी के आयोजन के लिए पहले दो लाख रुपये एडवांस जमा कराए थे। उसके बाद 5 लाख रुपये शो की शूटिंग के तीन दिन पहले जमा किए गए थे। इसके अलावा केबीसी का सेट लगाने आए तकनीकी दलों की चूक से वुडनफ्लोर भी टूट गया। निगम प्रशासन ने वुडनफ्लोर का किराया 10 लाख रुपये लगाया था।
बताया जाता है कि राज्य शासन और निगम प्रशासन में पास के बंटवारे को लेकर भी नाराजगी बताई जा रही है। राज्य शासन के आला अधिकारियों को तो पास मुहैया करा दिया गया था, लेकिन निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को पास उपलब्ध नहीं हो पाया। इस वजह से भी निगम अधिकारियों में नाराजगी देखी गई।