मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता आर्य बब्बर धारावाहिक ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ से छोटे पर्दे पर अभिनय का आगाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धारावाहिक में रावण के अपने किरदार के प्रति वह पूरी तरह मोहित हैं और इस चरित्र को समझने के लिए उन्होंने काफी पूर्वाभ्यास किया है।
आर्य ने एक बयान में कहा, “मैं रावण के किरदार के प्रति हमेशा से मोहित रहा हूं। मेरा मानना है कि वह अब तक का सबसे रंगीन किरदार है। उसके जीवन में मानव जीवन की सभी भावनाएं कितने सटीक तरीके से दर्शायी गई हैं।”
आर्य ने आगे कहा, “मैंने असुर (आनंद नीलकांतन) किताब पढ़ी है, ‘अज्ञात रावण’ नाटक देखा है, जिससे मुझे इस शक्तिशाली, बुद्धिमान और नकारात्मक चरित्र को समझने में मदद मिली है।”
‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ का प्रसारण चार मई से सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा। धारावाहिक में अभिनेता निर्भय वाधवा भी छोटी सी भूमिका में दिखाई देंगे।