Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » राष्ट्रपति 14 नवंबर को करेंगे व्यापार मेले का उद्घाटन

राष्ट्रपति 14 नवंबर को करेंगे व्यापार मेले का उद्घाटन

नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 14 नवंबर को यहां इस साल के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का उद्घाटन करेंगे, जिसमें सात हजार से अधिक भारतीय व विदेशी कंपनियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

व्यापार मेला में इस साल गोवा व झारखंड साझेदार राज्य हैं, जबकि केंद्र बिंदू मध्य प्रदेश होगा।

इंडिया ट्रेड प्रोमोशन आर्गनाइजेशन (आईआईटीएफ) ने कहा कि वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतरमण मेले के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी, जिसका ‘थीम मेक इन इंडिया’ होगा।

आईटीपीओ ने एक बयान में यहां कहा, “मेले का थीम ‘मेक इन इंडिया’ है, जो प्रत्येक राज्य के बुनियादी ढांचे व भारतीय प्रदर्शकों की क्षमता का प्रदर्शन करेगा। इस समारोह के माध्यम से देश में निवेश को आकर्षित किया जाएगा।”

बयान के मुताबिक, “विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए वैश्विक अपील को विस्तार देते हुए स्मार्ट सिटी, डिजिटल इंडिया, मॉडल गांव, स्वच्छ गंगा मिशन तथा जन धन योजना को केंद्र व राज्य के पवेलियन में प्रदर्शित किया जाएगा।”

घरेलू कंपनियों के अलावा, अफगानिस्तान, चीन, जर्मनी, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, पाकिस्तान, रूस, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया व संयुक्त अरब अमीरात मेले में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।

कार्य दिवस में टिकटों का मूल्य 30 रुपये होगा, जबकि छुट्टी या साप्ताहांत के दिन 50 रुपये होगा। कार्य दिवस के दिन टिकटों को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

स्कूली छात्रों को कार्य दिवस (14-18 नवंबर) के दौरान मेले में जाने की अनुमति होगी।

वरिष्ठ नागरिकों व विकलांगों को 19-27 नवंबर के बीच मुफ्त में प्रवेश मिलेगा।

बयान के मुताबिक, “टिकटों की अग्रिम बिक्री नहीं होगी। जिस दिन के लिए निर्धारित टिकटों की बिक्री हो जाएगी, तो समय के पहले ही टिकट काउंटर को बंद कर दिया जाएगा। हर दिन शाम पांच बजे प्रवेश बंद हो जाएगा।”

मेला सुबह 9.30 बजे शुरू होगा, जो शाम 7.30 बजे तक चलेगा।

इसी बीच, सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) आईआईटीएफ 2015 में वित्तीय साक्षरता व निवेश शिक्षा के प्रसार के लिए हिस्सा लेगा।

सेबी निवेशकों के अनुकूल नीतियों व सुविधाओं से लोगों को रूबरू कराएगा तथा सेबी कंप्लेंट र्रिडेस सिस्टम का सीधा प्रदर्शन किया जाएगा।

राष्ट्रपति 14 नवंबर को करेंगे व्यापार मेले का उद्घाटन Reviewed by on . नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 14 नवंबर को यहां इस साल के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का उद्घाटन करेंगे, जिसमें सात हज नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 14 नवंबर को यहां इस साल के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का उद्घाटन करेंगे, जिसमें सात हज Rating:
scroll to top