Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » रिजिजू को केजरीवाल की दो टूक, भारतीयों को उत्तर, दक्षिण न बांटें

रिजिजू को केजरीवाल की दो टूक, भारतीयों को उत्तर, दक्षिण न बांटें

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तर भारतीयों को नियम तोड़ने में मजा आता है। केजरीवाल ने उनसे दो टूक कहा कि भारतीयों को उत्तर व दक्षिण न बांटें।

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “रिजिजू जी, कृपा करके भारत के लोगों को उत्तर एवं दक्षिण भारतीय, हिंदू और मुसलमान में न बांटें।”

उन्होंने कहा, “सभी भारतीय अच्छे हैं। हमें राजनीति के स्तर को सुधारने की जरूरत है।”

ऐसी रपटें हैं कि रिजिजू ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ‘उत्तर भारतीयों को नियम-कानून तोड़ने में मजा आता है।’

रिजिजू ने कहा था, “मैं दिल्ली के एक पूर्व उपराज्यपाल के उस बयान से सहमत हूं, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर भारतीयों को नियमों की धज्जियां उड़ाने में मजा आता है। हालांकि इस पर विरोध के बाद उन्होंने शाम को माफी मांग ली थी, लेकिन मेरा मानना है कि उन्होंने सही कहा था।”

रिजिजू को केजरीवाल की दो टूक, भारतीयों को उत्तर, दक्षिण न बांटें Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन् नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन् Rating:
scroll to top