मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 9’ का हिस्सा बने बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख संग अभिनेता शक्ति अरोड़ा ने फ्लर्ट किया। दरअसल, दोनों ही मराठी हैं।
रितेश आगामी फिल्म ‘बैंजो’ के प्रचार के लिए कलर्स के शो का हिस्सा बने।
चैनल के करीबी सूत्र के मुताबिक, रितेश को शक्ति का मराठी स्टाइल में यह कहना ‘आज मन जिंखला तुम्ही’ काफी पसंद आया। इसका अर्थ है ‘आपने हर किसी का दिल जीत लिया।’
शक्ति ने रितेश के साथ मराठी लाइन कहकर कहकर अपने इश्क का इजहार किया, जो आमतौर पर नवविवाहित दुल्हन अपने पति को कहती है।
अपनी हाजिर जवाबी के लिए पहचाने जाने वाले रितेश ने शक्ति से मराठी में कहा कि वह पहले से शादीशुदा हैं।