रियो डी जनेरियो, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय तैराक सुयश जाधव रियो पैरालम्पिक की पुरुष 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गए।
सुयश शुक्रवार को ओलम्पिक एक्वाटीक स्टेडियम में हुई स्पर्धा की हीट दो में सबसे नीचे छठें स्थान पर रहे।
शुरू से ही पीछे चल रहे सुयश ने इस स्पर्धा में तीन मिनट 1.05 सेकेंड का समय निकाला।
22 वर्षीय यह खिलाड़ी दोनों हीटों को मिलाकर कुल 10वें स्थान पर रहा। दोनों हीटों में कुल 12 तैराकों ने हिस्सा लिया था।
कुल शीर्ष आठ खिलाड़ियों ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया है। शीर्ष पर कोलंबिया के कार्लोस सेरानो रहे जिन्होंने दो मिनट 40.58 सेकेंड का समय निकाला।