Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रियो 2016 की 8 घंटों में 2,40,000 टिकटों की बिक्री

रियो 2016 की 8 घंटों में 2,40,000 टिकटों की बिक्री

ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वेबसाइट ‘ग्लोबोएस्पोर्टे’ से पता चला है कि पहले एक घंटे में 1,20,000 टिकटों की बिक्री हो चुकी थी, जिनमें फुटबाल, बास्केटबाल और वॉलीबाल की टिकटों की मांग ज्यादा रही।

वेबसाइट ‘ग्लोबएस्पोर्टे’ ने रियो 2016 आयोजन समिति के हवाले से यह जानकारी दी।

ब्राजील निवासियों के लिए बिक्री प्रक्रिया के तीसरे चरण के आधार पर पहले आओ पहले पाओ के तौर पर करीब 20 लाख टिकटें उपलब्ध कराई गई हैं।

टिकटों की सबसे अधिक मांग मंगलवार को रियो डी जेनेरियो, साओ पाउलो, मिना गेरियास, पाराना और डिस्ट्रीटो फेडरल के निवासियों में देखी गई।

आयोजकों के मुताबिक, टिकट 518 सत्रों में से करीब 400 सत्रों के लिए उपलब्ध रहते हैं। गैर-ब्राजीलियाई निवासी अपने देश में अधिकृत पुनर्विक्रेताओं के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं।

रियो 2016 ओलंपिक खेल अगले साल पांच से 21 अगस्त तक आयोजित होंगे।

रियो 2016 की 8 घंटों में 2,40,000 टिकटों की बिक्री Reviewed by on . ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वेबसाइट 'ग्लोबोएस्पोर्टे' से पता चला है कि पहले एक घंटे में 1,20,000 टिकटों की बिक्री ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वेबसाइट 'ग्लोबोएस्पोर्टे' से पता चला है कि पहले एक घंटे में 1,20,000 टिकटों की बिक्री Rating:
scroll to top