शंघाई, 13 मई (आईएएनएस)। रूस की ऊंची कूद एथलीट मारिया लासित्सकेन ने यहां शंघाई में आईएएएफ डायमंड लीग का खिताब जीत लिया है।
समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार गत चैंपियन लासित्सकेन ने 1.97 मीटर की ऊंचाई नापकर खिताब अपने नाम किया।
लासित्सकेन पिछले साल भी डायमंड लीग फाइनल में विजेता रही थी। रूसी एथलीट की यह लगातार 39वीं प्रतियोगिता है, जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।