लॉस एंजेलिस, 18 मार्च (आईएएनएस)। ऑस्कर पुरस्कार विजेता हॉलीवुड अभिनेता सीन पेन कहते हैं कि वह रेड कार्पेट पर असहज महसूस करते हैं और उन्हें घबराहट होती है।
सीन बहुत जल्द फिल्म ‘गनमैन’ में दिखाई देंगे।
पेन ने वेबसाइट ‘यूएसएटुडे डॉट कॉम’ को रीगल सिनेमा में ‘गनमैन’ के प्रीमियर पर 12 मार्च को बताया, “रेड कार्पेट मुझे असहज कर देता है। बेतहाशा तस्वीरें उतारे जाने से मैं घबरा जाता हूं। अभिनेता होने से आपकी हालत में कोई खास फर्क नहीं पड़ता, वहां मैं अपने वास्तविक रूप में होता हूं।”
सीन ने आगे कहा, “किसी बड़े समारोह में जाने से पहले आपको ड्रिंक का बड़ा घूंट भरना होता है और गहरी सांस लेनी होती है और मुस्कुराना भी पड़ता है। हो सकता है कि आप सचमुख बहुत खुश हों, लेकिन मैं ऐसी स्थिति में घबरा जाता हूं।”
निर्देशक पियरे मोरल की फिल्म ‘गनमैन’ एक हत्यारे के बारे में है, जो फरार है और अपने जीने का ढंग बदल चुका है। फिल्म में इदरीस एल्बा इंटरपोल पुलिस की भूमिका में हैं और जेवियर बार्डेम फिल्म में सीन की प्रेमिका हैं।
फिल्म 27 मार्च को भारतीय सिनेमाघरों में आ रही है।