Tuesday , 7 May 2024

Home » राज्य का पन्ना » रेत खनन माफिया अपनी हरकतो से बाज नही आ रहा है

रेत खनन माफिया अपनी हरकतो से बाज नही आ रहा है

August 17, 2015 8:42 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on रेत खनन माफिया अपनी हरकतो से बाज नही आ रहा है A+ / A-

नितिन ठाकुर/ सीहोर
मुख्यमत्री शिवराजसिहं चौहान के गृह जिले सीहोर के ही इछावर विधानसभा के अन्तर्गत पांगरा जोड पर स्टेट हाईवे से लगा रेत का भंडारण आमजन के लिए दुख दाई बन हुआ है यह पर हजारों की तदाद में  ट्रक डम्पर खडे रहते है रोड के किनारे इससे हमेशा दुर्घटनाएं होने की भी संभावना बनी रहती है लेकिन एमपी रोड डेप्हलपमेंट कार्पोरेषन लिमिटेड द्वारा ठेेकेदार को नोटिस जारी किया गया था लेकिन नोटिस का कोई असर नही हुआ डपरों ट्रको के आवागमन से रोड क्षतिग्रस्त हो रहा है साथ ही हाईवे के दौनो ओर वाहनों की लम्बी कतारे लगी होने के कारण यातायात बाधित हो रहा है गौरतलब है कि रेत के भंडारण पर सैकडो डम्पर ट्रको की संख्या में वाहनों की आवाजाही लगी रहती है एक तरफ मध्यप्रदेष में रेत के कारोबार पर 31अक्टूबर तक रोक लगा दी गई है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराजसिहं चौहान के गृह जिले में ही रेत का परिवहन जोरो से जारी है।इस संबध में  जब मध्यप्रदेश  डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के संभागीय प्रबंधक से बातजीत की तो उनका कहना है कि रेत के ठेकेदार आकाश  गुप्ता को कोहाईवे के 24 किमी के दायरे में कारोबार रोकने के निर्दश  जारी किए गए थे इसके बाद भी ठेकेदार ने काम बंद नही किया है

रेत खनन माफिया अपनी हरकतो से बाज नही आ रहा है Reviewed by on . नितिन ठाकुर/ सीहोर मुख्यमत्री शिवराजसिहं चौहान के गृह जिले सीहोर के ही इछावर विधानसभा के अन्तर्गत पांगरा जोड पर स्टेट हाईवे से लगा रेत का भंडारण आमजन के लिए दुख नितिन ठाकुर/ सीहोर मुख्यमत्री शिवराजसिहं चौहान के गृह जिले सीहोर के ही इछावर विधानसभा के अन्तर्गत पांगरा जोड पर स्टेट हाईवे से लगा रेत का भंडारण आमजन के लिए दुख Rating: 0
scroll to top