पीड़ित महिला ने अपना नाम सुधा और पति का नाम ठाकुर दास बताया। यह दंपति टीकमगढ़ जनपद के मोहनगढ़ का रहने वाला है। महिला ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपने पति के साथ दिल्ली में मजदूरी करती है। झांसी आने के लिए वह दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने लगी।
महिला ने बताया कि जब वह ट्रेन का इंतजार कर रही थी, तभी वहां एक युवक अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ उसके पास पहुंचा और बातें करते हुए कोल्ड ड्रिंक की दो बोतलें उनकी ओर बढ़ाया। उसने इस तरह आग्रह किया कि दोनों ने कोल्ड ड्रिंक पी ली। कोल्ड ड्रिंक पीते ही दोनों बेहोश हो गए और जब उन्हें होश आया, तो युवक नदारद था। उन्होंने अपना बैग और पर्स तलाशा तो 11 हजार रुपये गायब थे। आस-पास बैठे यात्रियों से जानकारी करने पर मालूम हुआ कि उसके रुपये कोल्ड ड्रिंक पिलाने वाला युवक निकाल ले गया।
घटना के बाद महिला अपने पति के साथ झांसी आई। यहां पहुंचने पर जब वह स्टेशन के बाहर निकल रही थी, तभी उसे वह युवक दिखा, जिसने कोल्ड ड्रिंक दिया था। महिला ने ‘चोर-चोर’ का शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और उस युवक व उसकी पत्नी, बच्चे और पीड़ित दंपति को थाने ले आई। पीड़ित दंपति की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।