Monday , 29 April 2024

Home » व्यापार » रेल किराये में कटौती की संभावना नहीं : मंत्री

रेल किराये में कटौती की संभावना नहीं : मंत्री

February 19, 2015 6:10 pm by: Category: व्यापार Comments Off on रेल किराये में कटौती की संभावना नहीं : मंत्री A+ / A-

12train1बरेली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। रेल बजट पेश होने से एक हफ्ते पहले, गुरुवार को सरकार ने किराये में कटौती की संभावना से इनकार किया।

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने यहां बुधवार रात कहा कि किराया घटाने की संभावना बिल्कुल नहीं है, क्योंकि सब्सिडी के कारण किराया तो पहले से ही कम है।

कटौती की संभावना पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा, “ऐसा नहीं किया जाएगा। किराया पहले से ही कम है और सरकार सब्सिडी दे रही है।”

मंत्री के मुताबिक, रेलवे को हालांकि वित्तीय संसाधन और जुटाने की जरूरत है, फिर भी जनहित को ध्यान में रखा जाएगा।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी डीजल मूल्य घटने के कारण रेल किराया घटाए जाने की संभावना से इनकार कर चुके हैं।

संसद का बजट सत्र 23 फरवरी को शुरू हो रहा है। रेल बजट 26 फरवरी को पेश होगा। 27 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा और 28 फरवरी को आम बजट पेश होगा।

रेल किराये में कटौती की संभावना नहीं : मंत्री Reviewed by on . बरेली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। रेल बजट पेश होने से एक हफ्ते पहले, गुरुवार को सरकार ने किराये में कटौती की संभावना से इनकार किया। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने यहां बरेली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। रेल बजट पेश होने से एक हफ्ते पहले, गुरुवार को सरकार ने किराये में कटौती की संभावना से इनकार किया। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने यहां Rating: 0
scroll to top