Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » रेल सेवाएं दूसरे दिन भी प्रभावित, शुक्रवार को रद्द रहेंगी 16 गाड़ियां (लीड-1)

रेल सेवाएं दूसरे दिन भी प्रभावित, शुक्रवार को रद्द रहेंगी 16 गाड़ियां (लीड-1)

भोपाल, 18 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग सिग्नल सिस्टम में आग लगने से दूसरे दिन भी रेल यातायात प्रभावित रहीं। कई गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं, 10 यात्री गाड़ियां गुरुवार को रद्द रहीं। 19 जून को 16 गाड़ियां और 20 जून को नौ गाड़ियां रद्द रहेंगी।

मध्य प्रदेश के इटारसी जंक्शन के आरआरआई में बुधवार की सुबह आग गई थी। इस आग पर लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका था। इससे दिल्ली-मुंबई मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है, क्योंकि आरआरआई के जरिए ही गाड़ियों की आवाजाही निर्धारित होती है। गुरुवार को भी रेल यातायात प्रभावित है। कई गाड़ियां घंटों की देरी से चल रही हैं।

पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेल सेवा में सुधार के प्रयास जारी हैं, इसके बावजूद 10 यात्री गाड़ियां गुरुवार को रद्द कर दी गईं।

इटारसी अग्निकांड के चलते गुरुवार को गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11472 जबलपुर-इंदौर ओवर नाइट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11471 इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22187 हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी एवं गाड़ी संख्या 22188 जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न जाकर, वाया शहडोल-कटनी मुड़वारा-मालखेड़ी-आगासोद-झांसी होकर जाएगी।

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 11704 इंदौर-रीवा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12142 राजेंद्र नगर पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11701 जबलपुर-इंदौर इन्टरसिटी एक्सप्रेस और 11702 इंदौर-जबलपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसी तरह 19 एवं 20 जून को गाड़ी संख्या 51601 बीना-कटनी पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 51602 कटनी-बीना पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51603 बीना-कटनी पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 51604 कटनी-बीना पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51613 कोटा-कटनी पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 51614 कटनी-कोटा पैसेंजर, गाड़ी संख्या 51885 बीना-दमोह पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 51886 दमोह-बीना पैसेंजर , 20 जून 2015 को गाड़ी संख्या 11703 रीवा-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 18235 व 18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस बीना से कटनी मुड़वारा स्टेशन के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी।

रेल सेवाएं दूसरे दिन भी प्रभावित, शुक्रवार को रद्द रहेंगी 16 गाड़ियां (लीड-1) Reviewed by on . भोपाल, 18 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग सिग्नल सिस्टम में आग लगने से दूसरे दिन भी रेल यातायात प्रभावित भोपाल, 18 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग सिग्नल सिस्टम में आग लगने से दूसरे दिन भी रेल यातायात प्रभावित Rating:
scroll to top