Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » रोजाना 1,700 शरणार्थी पहुंच रहे यूरोप

रोजाना 1,700 शरणार्थी पहुंच रहे यूरोप

आईओएम ने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक, रोजाना औसतन 1,700 प्रवासी या शरणार्थी यूरोप पहुंच रहे हैं। इस दौरान 59 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इनमें तुर्की में पिछले सप्ताह दो बसों की दुर्घटना में मारे गए कम से कम 14 लोगों का आंकड़ा शामिल नहीं किया गया है।

आंकड़े दर्शाते हैं कि प्रवास का ट्रेंड इस साल भी पिछले साल की तरह ही है। पिछले साल सर्वाधिक प्रवासी व शरणार्थी ग्रीस पहुंचे थे, जिनकी कुल संख्या 8,47,084 है।

ग्रीस में इस साल कुल 23,302 शरणार्थी पहुंचे हैं, जबकि इटली पहुंचने वाले शरणार्थियों की कुल संख्या 362 है।

आईओएम के मुताबिक, इस दौरान पूर्वी भूमध्यसागर मार्ग में 50 शरणार्थियों की मौत हुई, जबकि मध्य भूमध्यसागर में नौ लोगों की मौत हुई।

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, भूमध्यसागर पार करते हुए इस साल 3,711 लोगों की मौत हुई, जबकि पिछले साल 3,279 लोगों की मौत हुई। मारे गए।

रोजाना 1,700 शरणार्थी पहुंच रहे यूरोप Reviewed by on . आईओएम ने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक, रोजाना औसतन 1,700 प्रवासी या शरणार्थी यूरोप पहुंच रहे हैं। इस दौरान 59 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इनमें तुर्की में पि आईओएम ने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक, रोजाना औसतन 1,700 प्रवासी या शरणार्थी यूरोप पहुंच रहे हैं। इस दौरान 59 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इनमें तुर्की में पि Rating:
scroll to top