कोलंबो, 10 मई (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) जून में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले घरेलू श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जोंटी रोड्स के साथ 10 दिनों के लिए करार करने को लेकर बातचीत कर रहा है।
अपने तेज-तर्रार क्षेत्ररक्षण के लिए विख्यात रोड्स इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस के क्षेत्ररक्षण कोच हैं।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ ने रविवार को एसएलसी की अंतरिम समिति के सूत्र के हवाले से कहा, “रोड्स ने हमें इसकी पेशकश की और हम उनसे बातचीत के बाद इस करार पर मुहर लगने को लेकर आशावान हैं।”
उन्होंने कहा, “हमने रोड्स से अपनी योजना पेश करने के लिए कहा है।”
श्रीलंका के साथ करार के तहत रोड्स श्रीलंकाई खिलाड़ियों के अलावा प्रशिक्षकों को भी कोचिंग दे सकते हैं।