मेड्रिड, 24 फरवरी (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ऐसे पहले एथलीट बन गए हैं, जिनके फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कुल 20 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
वेबसाइट ‘हूकिट डॉट कॉम’ के अनुसार, रोनाल्डो के फेसबुक पर 10.97 करोड़, इंस्टाग्राम पर 4.96 करोड़ और ट्विटर पर 4.07 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
पुर्तगाल के फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो के एनबीए के दिग्गज खिलाड़ियों माइकल जॉर्डन, कोबे ब्रायंट, लीब्रोन जेम्स, केविन दुरांत और स्टेफ करी से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। इन सबके कुल फॉलोअर्स का संख्या 18.7 करोड़ है।
भले ही रोनाल्डो (31) इस बार लियोनेल मेसी से बालोन डी ओर खिताब जीतने से चूक गए हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलोअर्स की दौड़ में मेसी को काफी पीछे छोड़ चुके हैं।