सिडनी, 27 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को 66 गेंदों में 162 रनों की आक्रामक पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा कि साथी खिलाड़ी रिली रोसू का शानदार खेल देख उन्हें ऐसा खेलने की प्रेरणा मिली।
डिविलियर्स ने कहा, “कई चीजें हैं जिनसे मुझे प्रेरणा मिली। शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले साथी खिलाड़ियों सहित रोसू ने मुझे प्रेरित किया। मैं उन्हीं की तरह खेलने की कोशिश करने लगा और फिर चीजें आसान हो गईं।”
वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 30 ओवरों में तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद रिले रोसू (61) के साथ खेलते हुए डिविलियर्स ने टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया।
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी तीन ओवरों में 78 रन बटोरे। इसमें कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर का वह ओवर भी शामिल है जिसमें 34 रन बने।
डिविलियर्स ने इस दौरान 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। विश्व कप इतिहास का यह सबसे तेज शतक है। साथ ही डिविलियर्स सबसे तेज 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट खोकर 408 रन बनाए। विश्व कप इतिहास का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2007 विश्व कप में बरमुडा के खिलाफ पांच विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाए थे।
एकदिवसीय मैचों में अपना 20वां शतक लगाने के बाद डिविलियर्स ने कहा, “मैं भी हैरान हूं। यह मजेदार पारी रही। शुरुआती बल्लेबाजों ने इस विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए यह नींव रखी और मैं इसका फायदा उठाने में कामयाब रहा।”
डिविलियर्स ने कहा कि मैदान में गेंदों को ध्यान से देखना और अपनी क्षमताओं के अनुसार उन्हें खेलना भी उनकी सफलता का मुख्य कारण रहा।