Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » लंदन टेस्ट : इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

लंदन टेस्ट : इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

लंदन, 10 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने शुक्रवार को यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का शुक्रवार दूसरा दिन है। मैच गुरुवार को शुरू होना था लेकिन पूरे दिन बारिश होने के कारण पहले दिन टॉस तक नहीं हो सका था और दिन का खेल रद्द कर दिया गया था।

इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं। हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स टीम में हैं। जबकि, डेविड मलान के स्थान पर ओली पोप टेस्ट में पर्दापण कर रहे हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के स्थान पर चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।

एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम ने भारत को 31 रनों से मात दी थी। इस मैच में भारत की कोशिश जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की होगी।

टीम :

इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद और क्रिस वोक्स।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा।

लंदन टेस्ट : इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला Reviewed by on . लंदन, 10 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने शुक्रवार को यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लंदन, 10 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने शुक्रवार को यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला Rating:
scroll to top