Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » लाभ अर्जित करने में रिलायंस इंडस्ट्रीज अव्वल

लाभ अर्जित करने में रिलायंस इंडस्ट्रीज अव्वल

मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। गुजरे वित्तवर्ष के कारोबारी प्रदर्शन का परिणाम जारी करने का दौर लगभग समाप्त हो चुका है और तेल क्षेत्र में रिफाइनिंग से रिटेल तक संपूर्ण कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज गत वर्ष शुद्ध लाभ अर्जित करने में सबसे आगे रही। उसके बाद रही दो कंपनियों में है टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी)।

2014-15 में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 4.8 फीसदी अधिक 23,566 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 22,493 करोड़ रुपये था।

अमेरिका की मशहूर पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की अपनी सूची में मुकेश अंबानी को भारतीयों में सबसे ऊपर रखा है।

लाभ अर्जित करने में टीसीएस दूसरे स्थान पर रही, जिसे 2014-15 में साल-दर-साल आधार पर 3.59 फीसदी अधिक 19,852 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले 19,163.87 करोड़ रुपये था।

तीसरे स्थान पर रही ओएनजीसी। ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 2014-15 में हालांकि 30.83 फीसदी फीसदी घट गया। कंपनी को 18,334 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले 26,506.53 करोड़ रुपये था।

अन्य अधिक शुद्ध लाभ अर्जित करने वाली कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ 16,994 करोड़ रुपये, टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ 13,986 करोड़ रुपये और कोल इंडिया का शुद्ध लाभ 13,727 करोड़ रुपये का रहा।

2014-15 की चौथी तिमाही में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज अव्वल रही।

चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 6,381 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,631 करोड़ रुपये था।

कोल इंडिया का शुद्ध लाभ 4,239 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 4,434 करोड़ रुपये था।

तीसरे स्थान पर रही टीसीएस, जिसे आलोच्य तिमाही में 3,713 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,357.61 करोड़ रुपये था।

इसके बाद इंफोसिस का शुद्ध लाभ 3,097 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,883 करोड़ रुपये था।

आलोच्य तिमाही में एकल आधार पर सर्वाधिक शुद्ध लाभ इंडियन ऑयल को 6,285 करोड़ रुपये का हुआ, जो एक साल पहले समान अवधि में 9,389 करोड़ रुपये था।

इसके बाद ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 3,935 करोड़ करोड़ रुपये रहा। ओएनजीसी के बाद भारतीय स्टेट बैंक को 3,742 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

लाभ अर्जित करने में रिलायंस इंडस्ट्रीज अव्वल Reviewed by on . मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। गुजरे वित्तवर्ष के कारोबारी प्रदर्शन का परिणाम जारी करने का दौर लगभग समाप्त हो चुका है और तेल क्षेत्र में रिफाइनिंग से रिटेल तक संपूर्ण मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। गुजरे वित्तवर्ष के कारोबारी प्रदर्शन का परिणाम जारी करने का दौर लगभग समाप्त हो चुका है और तेल क्षेत्र में रिफाइनिंग से रिटेल तक संपूर्ण Rating:
scroll to top