Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » लालू बच्चों को पढ़ा नहीं पाए, युवाओं को कैसे करंेगे शिक्षित : चिराग

लालू बच्चों को पढ़ा नहीं पाए, युवाओं को कैसे करंेगे शिक्षित : चिराग

मुजफ्फरपुर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता और सांसद चिराग पासवान ने यहां बुधवार को राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों पुत्रों की कम शिक्षा पर तंज कसते हुए कहा कि जब लालू अपने बच्चों को नहीं पढ़ा पाए तो बिहार के युवाओं को शिक्षित कैसे करा पाएंगे।

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग ने बिहार के पिछड़ेपन के लिए लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आज बिहार के युवाओं को पढ़ने और रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल लोजपा के नेता ने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी बिहार दूसरे राज्यों की तरह विकास क्यों नहीं कर पाया, इसका जबाब बिहार में शासन करने वाले नेताओं और सियासी दलों को देना होगा।

सांसद ने लालू प्रसाद के बेटे के उम्र विवाद पर चुटकी लेते हुए कहा, “लालू जी के दोनों लड़के (तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव) उनसे छोटे हैं और भाई की तरह हैं, लेकिन मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि सबसे छोटा भाई आखिर कौन है।”

चिराग भाजपा प्रत्याशी सुरेश शर्मा के पक्ष में प्रचार में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में तेजस्वी जहां राघोपुर से वहीं तेज प्रताप महुआ से राजद के प्रत्याशी हैं। तेजस्वी ने नामांकन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता नौवीं पास बताई है।

लालू बच्चों को पढ़ा नहीं पाए, युवाओं को कैसे करंेगे शिक्षित : चिराग Reviewed by on . मुजफ्फरपुर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता और सांसद चिराग पासवान ने यहां बुधवार को राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद मुजफ्फरपुर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता और सांसद चिराग पासवान ने यहां बुधवार को राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद Rating:
scroll to top