Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » लास वेगास में प्रशिक्षण लेंगे भारतीय पहलवान

लास वेगास में प्रशिक्षण लेंगे भारतीय पहलवान

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय महिला एवं पुरुष कुश्ती टीमें अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के तहत 26 अगस्त से छह सितंबर के बीच लास वेगास में प्रशिक्षण लेंगी। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप लास वेगास में ही सात से 12 सितंबर के बीच आयोजित होनी है।

डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “विश्व चैम्पियनशिप से ठीक पहले हमारे खिलाड़ियों के लिए यह दौरा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने और वहां के वातावरण के अनुकूल खुद को ढालने का बेहतरीन मौका होगा।”

उन्होंने कहा, “अगले वर्ष रियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए पहले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के तौर पर विश्व चैम्पियनशिप की अहमियत को देखते हुए हमने इस प्रशिक्षण दौरे की योजना बनाई। इस दौरे का उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी देना है ताकि वे ओलम्पिक में अधिक से अधिक सीटें पक्की कर सकें।”

ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त (65 किलोग्राम) पुरुष टीम का नेतृत्व करेंगे। जबकि महिला टीम की बागडोर ओलम्पिक खेल चुकीं तथा पिछले विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली गीता फोगट (58 किलोग्राम) को दी गई है।

पुरुष टीम :

फ्रीस्टाइल : अमित कुमार (57 किलोग्राम), बजरंग सिंह (61 किलोग्राम), योगेश्वर दत्त (65 किलोग्राम), अरुण (70 किलोग्राम), नरसिंह यादव (74 किलोग्राम), नरेश कुमार (86 किलोग्राम), मौसम खत्री (97 किलोग्राम), सुमित (125 किलोग्राम)।

ग्रीको रोमन : रविंदर सिंह (59 किलोग्राम), दीपक (66 किलोग्राम), मोहम्मद रफीक (71 किलोग्राम), गुरप्रीत सिंह (75 किलोग्राम), हरप्रीत सिंह (80 किलोग्राम), मनोज कुमार (85 किलोग्राम), हरदीप (98 किलोग्राम), नवीन (130 किलोग्राम)।

महिला टीम : विनेश (48 किलोग्राम), बबिता (53 किलोग्राम), लतिका (55 किलोग्राम), गीता फोगट (58 किलोग्राम), सरिता (60 किलोग्राम), अनीता (63 किलोग्राम), नवजोत (69 किलोग्राम), निक्की (75 किलोग्राम)।

लास वेगास में प्रशिक्षण लेंगे भारतीय पहलवान Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय महिला एवं पुरुष कुश्ती टीमें अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के तहत 26 अगस्त से छह सितंबर के बीच लास वेगा नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय महिला एवं पुरुष कुश्ती टीमें अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के तहत 26 अगस्त से छह सितंबर के बीच लास वेगा Rating:
scroll to top