Tuesday , 18 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » लिली सिंह की भारत यात्रा के शो बढ़े

लिली सिंह की भारत यात्रा के शो बढ़े

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। यूट्यूब सनसनी लिली सिंह के भारत यात्रा के दौरान होने वाले शो के सारे टिकटों की बिक्री हो जाने के बाद उन्होंने भारत में अपने शो की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।

उनके अतिरिक्त शो के टिकटों की बिक्री सोमवार से शुरू हो रही है।

लिली के भारत दौरे ‘ए ट्रिप टू यूनिकॉर्न आईलैंड’ में पहले चार शो होने थे, लेकिन अब भारत के चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू में लिली के सात शो होंगे।

एक बयान में कहा गया कि लिली दिल्ली में 20 और 21 मई को प्रस्तुति देंगी। मुंबई में वह 19 और 22 मई को शो करेंगी।

हैदराबाद में लिली का शो 23 मई को होगा और बेंगलुरू में उनके शो 24 और 26 मई को होंगे।

लिली के अतिरिक्त शो के टिकट ‘लिलीसिंहटूर डॉट कॉम’ तथा ‘बुकमाईशो डॉट कॉम’ पर उपलब्ध हैं।

अपने यूट्यूब चैनल के लिए ‘सुपरवुमन’ नाम प्रयोग करने वाली लिली अपने देसी प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए बहुत रोमांचित हैं। लिली इंटरनेट पर कॉमेडी के जरिये लोकप्रिय हुईं।

लिली सिंह की भारत यात्रा के शो बढ़े Reviewed by on . नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। यूट्यूब सनसनी लिली सिंह के भारत यात्रा के दौरान होने वाले शो के सारे टिकटों की बिक्री हो जाने के बाद उन्होंने भारत में अपने शो क नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। यूट्यूब सनसनी लिली सिंह के भारत यात्रा के दौरान होने वाले शो के सारे टिकटों की बिक्री हो जाने के बाद उन्होंने भारत में अपने शो क Rating:
scroll to top