मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस) अभिनेत्री लीसा हेडन ने घोषणा की है कि वह जल्द ही शादी करने जा रही हैं।
लीसा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने प्रेमी डिनो लालवानी के साथ तस्वीर साझा करते हुए यह बात कही।
लीसा ने डिनो के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इससे पहले उन्होंने फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर उनके साथ कई तस्वीरें साझा कीं।
तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को किस करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘इनसे शादी करने जा रही हूं।’
लीसा और डिनो कथित तौर पर पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।